NEEMUCH NEWS: गोगामेडी यात्रा जाने वाले यात्रियों का किया वाल्मीकि समाज ने भव्य स्वागत,…

Spread the love

नीमच: इंदौर से प्रस्थान कर राजस्थान के हनुमानगढ़ देवी स्थान गोगामेड़ी की पदयात्रा में पैदल जाने वाली यात्रियों जो की समुचे देश में सुख शांति समृद्धि व चैन अमन की भावना से ओत-प्रोत हो शुरू की गई पदयात्रा शुरुआत का स्कीम नंबर 09 गोगा देव मंदिर पर वाल्मीकि समाज के उस्ताद एवं गोगा भक्तों द्वारा सभी पद यात्रियों को पुष्पमाला पहनकर चेन अमन की कामना कर शुभ यात्रा की बधाई प्रेषित की ! इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच जिलाकार्यकारणी सदस्य रोहित नरवाले,
उस्ताद सीता राम जी डागर, समाजसेवी करन नकवाल,बजरंग दल जिला सह संयोजक वीजेश वाल्मीकि, भगत के अजय बरसे, आनंद सौदे, प्रेम गिरी,प्रथम बरसे, सौरभ गौहर आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *