नीमच:शहर में दाउदी बोहरा समाज ने धर्मगुरु डॉक्टर सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब का जन्म दिन पर बोहरा बाजार स्थित मस्जिद से चल समारोह निकाला जो टैगोर मार्ग ,पटेल चाल, नया बाजार घण्टाघर , तिलक मार्ग, पुस्तक बाजार होते हुए पुनः बोहरा बाजार पहुंचा जहां उसका समापन हुआ। चल समारोह में वाली मूल्ला शेख इशाक अली डेकोर एवं मुल्ला ताहिर भाई उपस्थित थे जिनका मार्ग में स्थान – स्थान पर समाज जनों द्वारा स्वागत किया गया।जुलूस में बैंड बाजे, बग्गियां और घुड़सवार शामिल रहे।समाज के युवा,बुजुर्ग और बच्चे समाज की पारंपरिक वेशभूषा में सहभागी बने। मजलिस में धर्मगुरु डॉक्टर सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के दीर्घायु की कामना के साथ मुल्क की तरक्की अमन चैन की दुआएं मांगी गई। मंगलवार रात्रि को 7 बजे से 9 तक सैयदना साहब के प्रवचन आयोजित किये जिसमें सभी समाजजनों ने सहभागिता निभाई ।