नीमच: – दीपावली पर लगने वाली दुकानों को लेकर प्रशासन की ये टीम सड़क के साइडो में लगाई जा रही अस्थाई दुकानों को हटाने का काम कर रही है जिसे लेकर कुछ दुकानदार बहस करते भी दिखाई दिए लेकिन अधिकारियो के निर्देश का पालन ये अमला मोके पर करवा रहा है,वही अधिकारी कर्मचारी स्थाई दुकानदारों को भी यातायात बाधित न हो ऐसी व्यवस्था बनाये रखने की सलाह देते हुए दुकानों के बहार ज्यादा सामान रखने पर उन्हें हटाए जाने को भी कहा है,