अवैध मादक पदार्थ 322 किलोग्राम डोडाचूरा, 898 किलो गेहूॅ व 161 किलो मक्का के साथ एक तस्कर गिरप्तार,एक महेन्द्रा बोलेरो पिकअप MP09-GE-8980 जप्त

Spread the love

नीमच पुलिस अधीक्षक अमित तौलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी जावद रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक के सी चैहान के नेतृत्व मे सिंगोली पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 322 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया जाकर एक तस्कर को गिरप्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। दिनांक 07.07.2023 को मुखबिर सूचना मिली कि जीवन पिता राधेश्याम लौहार निवासी जावदा जिला चित्तोडगढ राज0 का अपने कब्जे वाली महेन्द्रा बोलेरो पिकअप क्रमांक एमपी 09 जीई 8980 जिसके अंदर स्किम बनाकर सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टो मे गेहॅू व मक्का भरी होकर उक्त गेहॅू व मक्का के कट्टो के नीचे छिपाकर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लेकर ताल झांतला सलौदा रोड होता हुआ राजस्थान तरफ किसी तस्कर को देने जाने वाला है यदि तत्काल नाकाबंदी की जाये तो सफलता मिल सकती है। मुखबिर सूचना पर सिंगोली पुलिस द्वारा झांतला सलौदा रोड जेतपुरा तिराहा पर नाकाबंदी कर आरोपी जीवन पिता राधेश्याम लौहार निवासी जावदा थाना जावदा जिला चित्तोडगढ के कब्जे से 322 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा, 898 किलोग्राम गेहॅू, 161 किलोग्राम मक्का मय पिकअप क्रमांक एमपी 09 जीई 8980 को जप्त किया जाकर एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानो का पालन करते हुऐ आरोपी को मौके पर गिरप्तार किया बाद थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 101/22 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है। प्रकरण मे अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के स्त्रोतो एवं रिसीवर के संबंध मे पूछताछ की जा रही हैै व आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर आज दिनांक को पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *