डॉ. गोविंदसिंह चौहान ने शुक्रवार को सीएमएचओ मंदसौर के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। पूर्व सीएमएचओ डॉ. नकुम सहित अन्य ने स्वागत कर बधाई दी।
जानकारी के अनुसार 12 जून को पूर्व सीएमएचओ डॉ. अनिल नकुम ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। इसके बाद एसजी सूर्यवंशी ने चार्ज संभाला। इसके बाद फिर सीएमएचओ डॉ. बी.एल. रावत बने लेकिन 5 जुलाई रात को मंदसौर सीएमएचओ के रूप में डॉ. चौहान की नियुक्ति के आदेश हुए। बता दें कि सालभर में छठी बार बदलाव होकर डॉ. चौहान ने पदभार संभाला है।