अरब सागर के ऊपर बने सिस्टम की वजह से जिले में शुक्रवार से ही बारिश का दौर शुरू हो गया है। जिले में 24 घंटे में करीब 1.83 इंच औसत बारिश दर्ज की गई है। सीजन में पहली बार ऐसा हुआ है जब 24 घंटे के दौरान करीब 2 इंच बरसात हुई हो।
हवाओं में नमी के चलते तापमान में भी गिरावट आई है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम जानकारों के अनुसार अरब सागर में बने सिस्टम से प्रदेश भर में बारिश का दौर शुरू हुआ है। इस सिस्टम का असर रविवार तक रहेगा। शनिवार और रविवार को भी बारिश की सम्भावना बन रही है।
जिले में कहां-कितनी बारिश
जिले में 1 जून से 8 जुलाई सुबह तक औसत 7.22 इंच बारिश दर्ज की गई है। जबकि पिछले वर्ष 5.55 इंच बारिश दर्ज की गई थी। 24 घंटे में जिले में 1.83 इंच बारिश दर्ज की गई है।
मंदसौर – 179एमएम, सीतामऊ – 231.6एमएम, सुवासरा – 277.9एमएम, गरोठ – 88.8एमएम, भानपुरा- 124.8एमएम, मल्हारगढ – 172एमएम, धुंधडका – 176एमएम, शामगढ 159.2एमएम, संजीत – 252एमएम, कयामपुर – 274.2एमएम, भावगढ़ – 84एमएम बारिश दर्ज की गई।