नीमच।
महाराणा बंगाल निवासी क्षेत्र में जगह-जगह हो रही गंदगी वह जल भराव से परेशान है । परंतु जनप्रतिनिधियों का इस और कोई ध्यान नहीं होकर वे जनता को इस समस्या से राहत दिलवाने का प्रयास नहीं कर रहे हैं। यह क्षेत्र व्यापारिक होकर यहां कई तरह के व्यवसाय संचालित होते हैं ऐसे में क्षेत्र में आने वाले लोगों को काफी परेशानी उठाना पड़ रही है। जल भराव के कारण उत्पन्न मच्छरों का आतंक जनजीवन को बीमारियों में धकेलने पर उतारू है। उसके बावजूद जन प्रतिनिधियों का कई बार उनका ध्यान आकर्षित करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जल भराव दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहा है। गत वर्ष यहां किए गए सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता भी ठीक नहीं होने से उसने भी दम तोड़ दिया है। न ही नाली का निर्माण किया ताकि पानी नाली के द्वारा निकल जाए और जल भराव की स्थिति उत्पन्न नहीं हो। रहवासियों ने जनप्रतिनिधि वह संबंधित प्रशासन से मांग की है कि वह तत्काल इस समस्या को संज्ञान में लेकर रहवासियों को राहत दिलवाएं।