NEEMUCH NEWS: सीए ब्रांच का भव्य उदघाटन ,ऑल इंडिया सी ए प्रेसिडेंट

Spread the love

नीमच: (पत्रकार मुकेश पार्टनर) उल्लेखनीय है नीमच को जिला सी ए शाखा की सौगात प्रदान की गई है। इस संदर्भ में कल आईसीएआई न्यू दिल्ली प्रेसिडेंट श्री रंजीत कुमार अग्रवाल उक्त शाखा के विधिवत शुभारंभ हेतु नीमच पधार रहे हैं । नीमच शाखा के अध्यक्ष सीए यशवर्धन जैन ने बताया कि कल के अति प्रतीक्षारत समारोह में प्रेसिडेंट के अलावा आखिल भारतीय सेंट्रल काउंसिल, रीजनल काउंसिल सदस्य, देश के विभिन्न सीए ब्रांचो के प्रतिनिधि, सीए विद्यार्थी और सम्पूर्ण भारत से लगभग 200 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट पधार रहे है।
साथ ही क्षेत्र के लोकप्रिय सासंद आदरणीय सुधीर जी गुप्ता एवम नीमच, जावद, मनासा के विधायक गण भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सचिव सी ए अभिषेक गोयल ने बताया कि प्रेसिडेंट सर कल प्रात: 10 बजे नीमच जिला सीए शाखा कार्यालय का शुभारभ करेगे। तत्पश्चात सीएसवी अग्रोहा भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में संबोधित करेंगे ।
कार्यक्रम के पश्चात आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्थानीय पत्रकारों एवम मीडिया से वार्तालाप करेगे।
शाखा के वाइस चेयरमैन सीए एन पाटीदार ने अधिक से अधिक सीए सदस्यों, सीए विद्यार्थियों और कर सलाहकारों से सी एस वी अग्रोहा भवन में आयोजित समारोह में भाग लेने की अपील की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *