MANASA NEWS: निर्माणाधीन मंदिर गिरा,…..

Spread the love

मनासा ।(सुभाष व्यास): तहसील की रायसिंह पुरा ग्राम पंचायत के ग्राम खेमपुरा में भगवान श्री हनुमान जी का मंदिर निर्माण कार्य के दौरान अचानक 12 अगस्त को शाम गिर गया। हनुमान जी के पुराने मंदिर पर ही मंदिर का नया निर्माण किया जा रहा था। पुराने मंदिर को हटाया नही था। ग्रामीणों का कहना है कि इसमें ठेकेदार ने घटिया मटेरियल लगाया जिससे मंदिर गिर गया। रायसिंह पूरा पंचायत के सरपंच विनोद सिंह के अनुसार ठेकेदार छगनलाल ने मंदिर का घटिया निर्माण किया जिसके कारण मंदिर गिर गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *