हर्किया खाल: नवचेतन एकेडमी स्कूल हड़किया खाल के दलावदा में विद्यार्थियों ने तिरंगा रैली निकाली जिसमे नमो ग्रुप ने बच्चो को चॉकलेट वितरीत कर फूलों से रैली का स्वागत किया। बच्चो को जलपान भी कराया गया । इस अवसर पर नमो ग्रुप के कार्यकर्ता और ग्राम दलावदा के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।