केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई की है।
ग्राम आंकली में ढाबा मालिक के बाड़े और नीमच- मंदसौर हाईवे स्थित लुधियाना पंजाब ढाबे पर नीमच, मंदसौर, जावरा की सयुंक्त टीम ने दबिश दी है। यहां से 278.700 किलोग्राम पोस्ता भूसा (डोडा चूरा) और 2.070 किलोग्राम अफीम के साथ 450 इबुप्रोफेन- पैरासिटामोल गोलियां और 15 लाख रुपए नकद जब्त किए है।
ढाबा और बाड़ा से कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद बरामद पोस्ता भूसा और अफीम के साथ-साथ गोलियां और नकदी को जब्त कर लिया गया है। एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच जारी है।