- जमुनिया कलां। (कन्हैया शर्मा)
माना लाल मांगीलाल जी राठौड़ की किसी जहरीले जानवर के काटने से मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार माना लाल को दिन में किसी जहरीले जानवर ने काट लिया था जिसकी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। आज मंगलवार 9:30 बजे उनके निवास से उनकी अंतिम यात्रा निकली।
जहरीले जानवर के काटने से मौत
