नीमच।
हमारे नीमच की तप सम्राज्ञीश्रीमती इन्द्रा जी (अजित जी) नाहर के आज 111 उपवास की भीष्म तपस्या गतिमान है और 117 के भाव है। पहले भी आपने काफी बड़ी तपस्याएँ की हैं और किसी को भी नही मालूम था कि ये तो नीमच में तपस्या का रेकॉर्ड कायम करेंगे।
वास्तव में आपकी जितनी अनुमोदना की जाये कम है।
मेरे पूरे परिवार (मनोहर सिंह राजेन्द्र कुमार लोढ़ा) की ओर से अन्तर्मन से बहुत-बहुत अनुमोदना एवं सुखसाता पूछते हुए आपकी तपस्या निर्विघ्न सम्पन्न हो ऐसी मंगलकामनाएँ 🙏
भीष्म तपस्या में हमारे नीमच के भीष्म तपस्वी दम्पति आदरणीय प्रकाश भाईसाहब एवं दिलखुश भाभीजी के आज 30 उपवास की तपस्या गतिमान है और 34 के भाव है। पहले भी आपने सजोड़े मासक्षमण व और भी कई तपस्याएँ की है।
इनकी एक विशेषता है कि ये जो भी तपस्या करते हैं भाभीजी के साथ ही करते हैं।
आपकी भी जितनी अनुमोदना की जाये कम है।
मेरे पूरे परिवार (मनोहर सिंह राजेन्द्र कुमार लोढ़ा) की ओर से अन्तर्मन से बहुत-बहुत अनुमोदना सुखसाता पूछते हुए आपकी तपस्या निर्विघ्न सम्पन्न हो ऐसी मंगलकामनाएँ 🙏 वीरेन्द्र लोढ़ा 🙏
खमत खामना