इंदौर : के लसूड़िया थाना इलाके मे पति ने पत्नी को मारकर हत्या कर दी। पत्नी से विवाद के बाद रात एक बजे के आसपास उसने पत्नी को 12 बार से अधिक बार चाकू मारे। दोनों की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी 13 साल की है और छोटी बेटी छह साल की है। पति ने जब महिला को चाकू मारे तो मां की चीखें सुनकर दोनों बेटियों की नींद खुल गई। दोनों ने मां को बचाने का प्रयास किया और शोर मचाया लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। इसके बाद बेटियों ने अपने मामा धीरज को फोन करके बुलाया तब वह घर पहुंचे। इसके बाद वे बहन को रात तीन बजे एमवाय ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।