MP NEWS: बंदूक की नोक पर बस यात्रियों से लूट,…

Spread the love

छतरपुर: जिले के राजनगर थाना क्षेत्र बस लूटने का मामला सामने आया है। जहां दो बदमाशों ने बस में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बंदूक लहराकर मुसाफिरों को डराया फिर जेवर-कैश लेकर भाग निकले। इस दौरान बदमाशों ने हवाई फायर भी किए। पुलिस जांच कर रही है। बस छतरपुर से सतना जा रही थी। इसमें 20 यात्री सवार थे। जहां बाइक पर आए बदमाशों ने सवारी बन बस को रुकवाया और बंदूक दिखाकर यात्रियों से पैसे-गहने छीन लिए। लूट के दौरान बदमाशों ने तीन हवाई फायर भी किए और मौके पर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए।

सवारी बनकर बस रोकी
ड्राइवर किशोरी कुशवाहा के मुताबिक दोनों लुटेरों ने सवारी बनकर बस को हाथ दिया तो हमने बस रोक दी, वे दोनों बस में चढ़े और उनमें से एक ने कट्टा निकालकर गाली-गलौज करते हुए हवाई फायर कर दिया और किसी को फोन न करने की धमकी देने लगे। आगे की सीट पर बैठी महिलाओं से जेवर और कैश छीन लिया। विरोध करने पर जान से मार देने की धमकी दी

जल्द होंगे गिरफ्त में
छतरपुर एसपी आगम जैन ने कहा कि खजुराहो SDOP सलिल शर्मा और राजनगर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा मौके पर हैं यात्रियों से पूछताछ कर मामले की जांच और कार्यवाही कर रहे हैं। आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *