झालावाड़: विवाहिता ने शादी के 2 महीने बाद पीहर आकर प्रेमी के साथ सुसाइड कर लिया। दोनों ने जंगल में जाकर इंस्टाग्राम पर रील बनाई। रील को शेयर किया और फिर एक पेड़ से फंदे पर लटक गए। मामला जिले के भालता थाना क्षेत्र का है। रविवार शाम 5.30 बजे दोनों के शव गरड़ा के जंगल में पेड़ से लटके मिले।
जंगल में मिली सुशील और योगिता की डेडबॉडी। (फोटो आपको विचलित कर सकती है इसलिए ब्लर किया गया है।) जंगल में मिली सुशील और योगिता की डेडबॉडी। (फोटो आपको विचलित कर सकती है इसलिए ब्लर किया गया है।) थाना प्रभारी किशोर शेखावत ने बताया- रविवार शाम को सूचना मिली थी कि एक युवक-युवती के शव गरडा के जंगल में पेड़ से लटके हुए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की पहचान सुशील मीना (22) पुत्र हेमराज मीना निवासी खरेडिया थाना कामखेड़ा (झालावाड़) और युवती की पहचान योगिता पुत्री (22) रमेशचंद मीना निवासी दुर्जनपुरा मान्याखेड़ी थाना अकलेरा (झालावाड़) के रूप में हुई।सोमवार को अकलेरा हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।