NEEMUCH NEWS: कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को सौपें दायित्व,..

Spread the love

नीमच: प्रदेश के मुख्योमंत्री डॉ.मोहन यादव का आगामी 29 अक्टूकबर 2024 को नीमच जिले में कार्यक्रम प्रस्तालवित है। इस कार्यक्रम में मुख्यैमंत्री डॉ.मोहन यादव नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सभा को संबोधित करेंगे और विभिन्नि योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ पत्र वितरित करेगें। साथ ही विभिन्ना विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेगें।
कलेक्टमर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यरक्षता में शनिवार को कलेक्टो रेट सभाकक्ष नीमच में मुख्य्मंत्री जी के प्रस्तािवित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में जिला अधिकारियों को विभिन्नर दायित्वि सौपे गये। बैठक में कलेक्टंर ने सभी जिला अधिकारियों को मुख्योमंत्री जी के प्रस्ता वित कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यभक व्ययवस्था एं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टकर श्री चंद्रा ने कार्यक्रम के लिए स्थअल, सभा स्थनल चयन, हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थ ल पर लाने, उन्हेे सु-व्यभवस्थित ढंग से बैठने की व्य वस्था , परिवहन, मंच व्य्वस्थालएं, कार्यक्रम स्थकल पर पेयजल एवं साफ-सफाई व्यववस्थास,एवं वाहनों की पार्किग व्यंवस्थाय सहित अन्य सभी आवश्यरक व्य वस्थांओं संबंधी दायित्व अधिकारियों को सौपे और सौपे गये, दायित्वोंव का समय-सीमा में तत्पकरतापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश भी दिए। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्मी् गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर व सभी एसडीएम, एवं विभिन्नष विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *