मप्र के बैतूल में हुआ, जहां लिव इन में रह रहे प्रेमी प्रेमिका की बात जब शादी तक आई तो प्रेमिका ने इससे इनकार कर दिया।इससे नाराज प्रेमी ने पहले तो प्रेमिका के घर पहुंचकर विवाद किया, जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने में दर्ज कराई। बाद में पुलिस की समझाइश से मामला शांत हो गया। लेकिन, सोमवार रात को प्रेमी प्रेमिका के घर फिर पहुंच गया और प्रेमिका पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इससे पीड़िता करीब 30 फीसदी जल गई। अब अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
मामला बैतूल जिले के गंज थाना क्षेत्र के हमलापुर का है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता पेट्रोल पंप पर काम करती थी और अपनी मां के साथ किराए के घर में रहती थी। अर्जुन नगर में रहने वाले पीड़िता का आर्यन मालवीय के साथ पीड़िता का पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था । कुछ महीने पहले पीड़िता ने लड़के से दूरी बना ली थी। इसी बात से नाराज आरोपी आर्यन ने घटना को अंजाम दिया।