जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 2:30 बजे ग्वालियर से मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रही यात्री स्लीपर कोच बस नेशनल हाईवे क्रमांक 44 सिकरौदा नहर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार 30 से 40 यात्री घायल हुए हैं। सूचना पाकर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आलोक परिहार, महिला प्रकोष्ठ की डीएसपी बिंदु परमार और सरायछौला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल आते ही डॉक्टरों की टीम ने सभी घायलों का उपचार किया। वहीं एक बच्चा और एक महिला की हालत गंभीर बताई गई है।
बस की रफ्तार थी तेज : बस में सवार यात्री ग्वालियर और मुरैना के बताये जा रहे हैं और बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे -44 पर स्थित सिकरौदा नहर के पास की बताई जा रही हैं। बताया जा रहा हैं की बस चालक तेज गति से बस चला रहा था, जिस वजह से बस अनियंत्रित हुई और पलट गई