देश में लोकसभा चुनाव 2024 7 सात चरणों में होंगे इनमें से मध्य प्रदेश में चुनाव चार चरणों में सम्पन्न होगा, पहला चरण 19 अप्रैल को होगा जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा इसलिए लिए नामांकन फॉर्म भरने की प्रक्रिया आज 28 अप्रैल से शुरू हो गई है इस चरण में मध्य प्रदेश की 7 सीटों पर मतदान होगा।
दूसरे चरण में इन सीटों पर होगा मतदान :
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि दूसरे चरण में लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक- 6 टीकमगढ़ (अजा), क्रमांक-7 दमोह, क्रमांक-8 खजुराहो, क्रमांक-9 सतना, क्रमांक-10 रीवा, क्रमांक-17 होशंगाबाद और क्रमांक- 29 बैतूल (अजजा) में मतदान कराया जायेगा। दूसरे चरण के लिए निर्वाचन अधिसूचना गुरुवार 28 मार्च को जारी हो गई।