झाबुआ। (AP NEWS EXPRESS)
सामाजिक महासंघ के बैनर तले घर घर स्वदेशी , हर-घर स्वदेशी अभियान पत्रक,पोस्टर का विमोचन एवम् वितरण महाअभियान की आज 29 अगस्त को सुबह 10:45 बजे पैलेस गार्डन झाबुआ में महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया क्रांति प्रचारक मालवा प्रांत ग्राम विकास एवं ग्राम दर्शन सोहन जी के आतिथ्य में शुरुआत होगी।सामाजिक महासंघ के नीरज राठौर ने बताया कि झाबुआ जिले में एक लाख 50 हजार परिवारों में जन जागृति के लिए पत्रक एवम् पोस्टर वितरण महाअभियान की शुरुआत विमोचन करके की जा रही हैं । श्री राठौर ने इस अवसर पर नागरिकों एवं सामाजिक महासंघ के साथियों से आग्रह किया है कि वह समय पर उपस्थित होकर राष्ट्रहित में अपना योगदान समर्पित करें।

