नीमच। (AP NEWS EXPRESS)तेज आवाज वाले फर्राटेदार साइलेंसर के विरुद्ध यातायात पुलिस ने 150 साइलेंसर जप्त किए थे। जिन्हें आज पुलिस कंट्रोल रूम पर बुलडोजर से पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वह यातायात प्रभारी अमित सारस्वत एवं पत्रकारों की उपस्थिति में नष्ट किया गया ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया के निर्देशन में यातायात प्रभारी अमित सारस्वत द्वारा तेज आवाज वाले बुलेट साइलेंसर के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत यातायात पुलिस ने बुलेट के 150 साइलेंसर जप्त किए थे। यह साइलेंसर आज पुलिस ने बुलडोजर से नष्ट कर दिए। यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वह अपने वाहन पर फर्राटेदार साइलेंसर, प्रेशर हॉर्न, सर्चिंग लाइट, व काली फिल्म का उपयोग नहीं करें अन्यथा ऐसे वाहनों पर उचित वैधानिक दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

