इनरव्हील डायमंड ने चलाया एक पौधा परिजन के नाम अभियान

Spread the love
नीमच। (AP NEWS EXPRESS) 
 इनरव्हील क्लब डायमंड द्वारा “एक पौधा परिजन के नाम” व नशे से दूरी है जरूरी अभियान के अंतर्गत  पर्यावरणीय पहल कर बघाना थाना में 35 पौधे टी गार्ड सहित रोपित किये गए। इस  अवसर पर क्लब की सभी सदस्याओं ने अपने परिजन के सम्मान में एक-एक पौधा रोपा और उसे संरक्षित करने का संकल्प लिया। व साथ ही नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत बघाना थाना प्रभारी श्री अवस्थी ने सभी सदस्यों के साथ शपथ भी ली।
क्लब अध्यक्ष पूजा गर्ग ने बताया कि यह अभियान  प्रकृति संरक्षण का सुंदर संगम है। प्रत्येक सदस्या ने अपने परिजनो के सम्मान में पौधा लगाकर भावनात्मक रूप से इस कार्य को विशेष बना दिया। नशा जीवन को नहीं, जीवनशैली को नष्ट कर देता है। नशा शरीर को खोखला करता है, परिवार को तोड़ता है और समाज में अपराध को बढ़ाता है। इसलिए आज  जागरूकता , समझदारी व दृढ़ संकल्प की जरूरत है।
इस अवसर पर क्लब सचिव पायल गुर्जर ने कहा कि एक पौधा न सिर्फ पर्यावरण की रक्षा करता है, बल्कि यह हमारे परिजन के प्रति हमारी श्रद्धा को भी दर्शाता है। पौधारोपण स्थल पर सभी सदस्याओं ने पौधों की नियमित देखभाल का जिम्मा भी लिया।
 इस दौरान क्लब की कोषाध्यक्ष दिव्या जैन,सपना मोगरा,अन्नपूर्णा शर्मा,शिवांगी जैन,पूजा खंडेलवाल,विजय श्री चौधरी,कोनिका तापड़िया , रिंकू प्रजापति,प्रियंका नागदा,दीपिका खण्डेलवाल,बुलबुल मलाशया,नेहा गोयल,सोनल सिंहल,निकिता पगारिया,प्रेरणा बाकलीवाल,शिखा गर्ग,पलक खण्डेलवाल,चित्रा खण्डेलवाल,गौरी खण्डेलवाल,दिशा सैनी व बघाना पुलिस थाने के शिवांगी गोड, लता अहीर, पंकज पाटीदार, मनवीर सिंह आदि पुलिस कर्मियों  ने सहभागिता की।
 थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी ने  कार्यक्रम को अनुकरणीय कदम बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *