NEEMUCH NEWS : पुलिस ने पकड़ा मादक पदार्थ ,एक आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

सिंगोली पुलिस को मिली सफलता महिन्द्रा बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक RJ-01GD/0427 से अवैध मादक पदार्थ 306 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त कर आरोपी खुशीराम जाट को किया गिरफ्तार,
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंकित जयसवाल के निर्देशन में तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया एवं श्रीमान एसडीओपी निकिता सिंह जावद के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये सिंगोली थाना प्रभारी निरीक्षक श्री शिवकुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम सिंगोली द्वारा आरोपी खुशीराम जाट के कब्जे वाली महिन्द्रा बोलेरो पीकअप कमांक RJ-01GD/0427 से 306 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर आरोपी खुशीराम पिता कालूराम जाट उम्र 19 साल निवासी ग्राम बङला थाना बारामील चोराहा सराना जिला अजमेर राजस्थान को किया गिरफ्तार।
दिनांक 24-25.03.2025 की मध्य रात्री को अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु लगाई गई पुलिस टीम के द्वारा देहात गश्त व नाकाबंदी कि जाकर घटना स्थल सिंगोली तिलस्वा महादेव आम रोड तिलस्वा घाट के नीचे पहला मोड पर आरोपी खुशीराम जाट के कब्जे वाली महिन्द्रा बोलेरो पीकअप क्रमांक RJ-01GD/0427 से 18 प्लास्टिक के कटटो मे भरा 306 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर आरोपी खुशीराम पिता कालूराम जाट उम्र 19 साल निवासी ग्राम बडला थाना बारामील चोराहा सराना जिला अजमेर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के स्त्रोतो के संबंध मे पुछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
जप्त संपत्ती 18 प्लास्टिक के कटटो मे भरा अवेध मादक पदार्थ अफीम का डोडाचूरा वजनी 306 किलोग्राम किमती 30,60,000 रूपये
02. महिन्द्रा बोलेरो पीकअप कमांक RJ-01GD/0427 कीमती करीब 12,00000 रू
सराहनीय कार्य उक्त कार्य में थाना प्रभारी श्री शिवकुमार यादव व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *