प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर बुधवार की रात करीब दो बजे चालक की झपकी ने चार परिवारों को गम में डुबो दिया। राजगढ़ के लोगों ने बताया कि तेज धमाके की आवाज उनकी नींद टूट गई। अनहोनी की आशंका में वे बाहर भागे। देखा तो दर्दनाक हादसा सामने था। मनोज ओझा के मकान में कार घुसकर पलटी थी। राजगढ़ के रहने वाले अमित का कहना है कि धमाका ऐसा था कि लगा कहीं बम फट गया हो। घायलों को निकालने के लिए कार का शीशा तोड़ना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से सभी को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को हाइड्रा की मदद से चौकी भिजवाया।