पन्ना जिले की धरती को बेशकीमती हीरों के लिए जाना जाता है। यहां की मिट्टी ने कई लोगों की तकदीर बदल दी है। अब यहां के किसान परंपरागत खेती से हटकर हीरे की खोज में जुटे हैं और कई बार उनकी किस्मत चमक उठती है। कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया है, जहां गहरा निवासी किसान ठाकुर प्रसाद यादव रातोंरात लखपति बन गया। ठाकुर प्रसाद पिछले एक साल से सरकोहा इलाके में निजी क्षेत्र में हीरे की खदान लगाकर खुदाई कर रहा था। उसकी मेहनत रंग लाई और उसे एक 4.24 कैरेट का चमचमाता हीरा मिला। यह हीरा उसने हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है।
नीलामी से सुधरेगी आर्थिक स्थिति: किसान ठाकुर प्रसाद यादव ने बताया कि हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाली राशि से वह अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारना चाहता है। साथ ही, वह इस पैसे को बिजनेस में निवेश करने की योजना बना रहा है, ताकि उसका भविष्य और भी सुरक्षित हो सके।