नीमच।
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक विकास पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 70 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एम.डी. सहित दो आरोपियों राजस्थान के ग्राम सागरीया व होली निवासी रतन सिंह खारोल वी दिनेश गायरी को 70 ग्राम एचडी के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उपयोग में लाई जा रही हीरो स्प्लेंडर भी जप्त की है।