खाचरोद। (मनोज शर्मा) एम बी एम सी टी कार्यालय शक्तिपीठ बगलामुखी आश्रम खाचरोद से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णानंद जी आज 23 अगस्त प्रातः काल पूजा से निवृत होकर शक्तिपीठ से *रतलाम* के लिए प्रस्थान किया। रतलाम में प्रवीण पाटीदार से मुलाकात कर वेदांत एग्रो का ओचक निरीक्षण कर आशीर्वाद प्रदान कर सैलाना पहुंचकर वहां भगवान खाटूश्याम जी के दर्शन किये।तत्पश्चात स्वामी जी ने ग्राम पिपलोदा में राष्ट्रीय परशुराम सेना के रवि जी से भेट वार्ता कर मध्य प्रदेश के सदस्यों से चर्चा की। पिपलोदा से प्रतापगढ़ के लिए प्रस्थान कर पड़वाल परिवार के यहां पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त कर पुनः शक्तिपीठ के लिए प्रस्थान किया।