NEEMUCH NEWS: ग्राम पालसोड़ा से निकलेगी सांवलिया जी तक पैदल यात्रा….

Spread the love

पालसोड़ा: प्र तिवर्ष की भाती इस वर्ष भी ग्राम पालसोड़ा से मंडफिया नरेश सेठ सांवलिया जी तक भव्य छठी पैदल यात्रा धूमधाम से शनिवार को पालसोड़ा से निकलेगी, जिसको लेकर सांवरिया मित्र मंडल द्वारा तैयारिया कर ली गई जहा पालसोड़ा सहित आसपास के सेकडो भक्तजन यात्रा में शामिल होंगे, क्षेत्र में सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना लिए हर वर्ष श्री सांवलिया मित्र मंडल पालसोड़ा के नेतृत्व में ओर जनसहयोग से विशाल छठी पैदल यात्रा पालसोड़ा से राजस्थान के सुप्रसिद्ध मंदिर मंडफिया धाम में विराजित श्री सांवलिया सेठ जी तक भव्य पैदल यात्रा का आयोजन किया जाता है, ! इस वर्ष भी दिनांक 24 अगस्त 2024 शनिवार को प्रातः 06 बजे ग्राम पालसोड़ा में स्थित भेंसासरी माताजी मंदिर से डीजे के साथ पैदल यात्रा प्रारंभ होगी, पैदल यात्रा के दौरान सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष भक्तिभाव से भजनों का आनंद लेते हुए बड़ी धूमधाम से जायेंगे, वही यात्रा का प्रथम दिन शनिवार को निंबाहेड़ा में स्थित रात्रि विश्राम गोशाला में होगा, जहा दूसरे दिन 25 अगस्त 2024 रविवार को प्रातः पुनः यात्रा निंबाहेड़ा से निकलकर आवरी माता होते हुए मंडफिया धाम सेठ सांवरिया जी के दरबार पहुंचेगी, जहा भगवान श्री सांवरिया जी को भोग लगाकर दर्शन कर क्षेत्र में खुशहाली, सुख समृद्धि की कामना की जाएगी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *