नीमच : पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया, एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक मनोज सिंह जादौन के नेतृत्व में थाना जीरन की टीम ने पिकप क्रमांक एमपी 44 जी.ए. 1031 से परिवहन किया जा रहा 04 क्विंटल 20 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जप्त कर 01 तस्कर प्रेमचंद पिता कंवरलाल गायरी निवासी धमनिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।