बदनावर। यहां फोरलेन से लगे हुए ग्राम पिटगारा के पास पेटलावद रोड पर आज सुबह करीब 10 बजे तेज रफ्तार यात्री बस ने ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्राली में सवार 9 बच्चे घायल हो गए। बस में यात्रा कर रहे 10 से अधिक यात्रियों को भी चोट आई। जिनमें चालक भी शामिल हैं। चालक बस के स्टेयरिंग में फंस गया था। जिसे गैस कटर से बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। ट्राली को इतनी जोरदार टक्कर इतनी जोरदार लगी कि वह चेचिस से अलग हो गई। यदि पलट जाती तो बड़ा हादसा होता। ट्रैक्टर ट्राली में बच्चे ग्राम चामुंडाखेड़ी से आ रहे थे। तभी सामने से तेज रफ्तार से आई बस ने साइड से ट्राली को टक्कर मार दी। जिससे बच्चों को चोंटे आई। इनमें एक की हालत नाजुक है। घायल बच्चों के नाम महेश पिता कैलाश 8, सचिन पिता प्रकाश, लक्ष्य पिता रवि को प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम रेफर किया गया। इनमें महेश को सिर में गंभीर चोट आने से उसकी हालत नाजुक बताई गई है। जबकि दो बच्चों अंकित पिता राजू व अंबालाल पिता दरियावसिंह को सरकार पटेल हॉस्पिटल पिटगारा में भर्ती कराया। निलेश पिता राकेश, नंदिनी पिता लूणा व सोनू पिता भोमसिंह को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि बस चालक दशरथ पिता मांगीलाल निवासी उज्जैन के साथ 10 यात्री भी घायल हुए। उनके नाम शकुंतलाबाई पति रामचंद्र धाकड़ निवासी बजावदी उज्जैन, राजकुंवरबाई पति शिव सिंह नलकुई बिलपांक, फूलवंताई पति मांगीलाल धाकड़, मांगीलाल पति नंदराम जाट धाकड़ दोनों निवासी धारसीखेड़ा, रूप सिंह पिता परमसिंह भील दतियाघाटी, झूमाबाई पति छोगू भील बाग, अंकित पिता छोगू गोरियादेव बाग, भूरीबाई पति रूपसिंह बाग, भागवंताबाई पति हीरालाल धाकड़ लाबरिया एवं पूजा पिता मानसिंह लाबरिया शामिल है। जबकि पैदल जा रहा अनुराग पिता कालूराम भील निवासी मोतीपुरा को भी मामूली चोट आई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक ऊंकारलाल पिता बाबूलाल सिरवी निवासी बालौदा की रिपोर्ट पर बस चालक दशरथ के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। ऊंकारलाल ने बताया कि आज सुबह मैं अपने गांव चामुंडाखेड़ी से मेरे ट्रैक्टर नंबर एमपी 11 एसी 2738 में बदनावर करिश्मा होटल के सामने भंडारे में वितरण के लिए प्रसाद लेकर आ रहा था। ट्राली में गांव के बच्चे भी बैठे थे। 10 बजे करीब जैसे ही में पेटलावद रोड पर पिटगारा के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही एम यादव बस के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से गाड़ी चलाकर मेरे ट्रैक्टर की ट्राली को साइड से टक्कर मार दी। जिससे बच्चों को चोट आई। तेज गति होने से बस भी सड़क के नीचे खाई में उतर गई। बस चालक गाड़ी में फंस गया था। उसने अपना नाम दशरथ बताया है। सुबह दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाने से एएसआई धर्मेंद्र श्रीवास्तव व चंद्रपालसिंह राजावत एवं पुलिस जवान मौके पर पहुंचे तथा घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां डॉ कृष्णा राठौर एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने तत्काल घायलों का इलाज किया। मौके पर एक युवक गौरव राठौर ने भी अपनी शर्ट फाड़कर एक घायल का सिर में खून बहने से रोकने में मदद की। कई घायलों को राहगीर अपने दो पहिया वाहनों से इलाज के लिए अस्पताल ले गए। रोड पर काफी दूर तक जाम लग गया था। जिसे चालू करवाकर आवागमन सामान्य करवाया।