बदनावर। खरगोश का शिकार करने गए फरियादी के भाई को आरोपी ने लकड़ी से मारपीट कर घायल कर दिया।रियादी प्रकाश पिता लूणा भील निवासी ग्राम भुवानीखेड़ा ने आरोपी कान्हा पिता नामालूम भील निवासी बांडीनाल के खिलाफ रिपोर्ट में बताया कि मैं व मेरा भाई आशाराम बांडीनाल के नाले के पास खरगोश का शिकार करने गए थे। वहां आरोपी आया और मेरे भाई से बोला कि तू यहां शिकार करने क्यों आया है कह कर गाली बकते हुए लकड़ी से मारपीट कर घायल कर दिया। मैंने बीच बचाव किया तो बोला कि आज के बाद यहां शिकार करने आए तो जान से खत्म कर देंगे। बाद में भाई को लेकर अस्पताल आए जहां इलाज कराया।
शिकार करने गए युवक के साथ मारपीट

