मनासा (सुभाष व्यास):नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रधानमंत्री कौशल विकास कार्यक्रम में नवीन व्यावसायिक शिक्षा योजना के तहत पी एम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनासा में ब्यूटी वैलनेस की ट्रेड संचालित है। इस ट्रेड में कार्यालय के निर्देशानुसार ग्रीष्म अवकाश में रोजगार परक ऑन जॉब ट्रेनिंग व्यवसाय प्रशिक्षण श्रीमती अनीता लोगड द्वारा 1 से 29 मई के बीच तक कक्षा 10वीं एवं 12वीं की छात्राओं को दिया गया । प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को ब्यूटी पार्लर से संबंधित विभिन्न जानकारी ब्यूटी पार्लर संचालिका एवं वोकेशनल ट्रेनर श्रीमती अनीता लोगड द्वारा प्रशिक्षण के माध्यम से दी गई। प्रशिक्षण के दौरान प्राचार्य श्रीमती साधना सोनी ने छात्राओं द्वारा सीखे गए ज्ञान का परीक्षण किया प्राचार्य ने बताया कि वर्तमान समय में परंपरागत पढ़ाई के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा भी जरूरी है इसके तहत इस ट्रेनिंग का बहुत महत्व है इस ट्रेनिंग से सीखे ज्ञान से छात्राएं आत्मनिर्भर बन कर स्वरोजगार की ओर आगे बढ़ सकती है और अपने व्यक्तिगत का विकास कर सकती है इसके साथ ही भविष्य में अपना स्वयं का व्यवसाय भी खोल सकती है। प्रशिक्षण से कक्षा 10वीं एवं 12वीं की 30 छात्राएं लाभान्वित हुई ।