पत्रकारिता ऐसी दुधारी तलवार है जिस पर चलकर पत्रकार को अपने व्यक्तित्व, कृतित्व के साथ साफ गोई छवि का निर्माण करना ही उसकी पहचान होती है। ऐसे में कुछ पत्रकार ही इस कठिन पथ के पथ गामी होकर अपनी छाप छोड़ते हैं और मार्ग दृष्टा बन जाते हैं। ऐसी ही एक शख्सियत दैनिक नई विधा समाचार पत्र के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश जी मानव जिन्होंने अपनी सहज जन हितेषी कार्य शैली व मिलनसार प्रवृत्ति के साथ जिले की पत्रकारिता को बहुत कुछ सौंपा है। आज वे महाप्रयाण कर नीमच की पत्रकारिता को अपनी उपस्थिति से अलविदा कह गए। स्वयं के लिए कभी किसी से कोई आशा नहीं रखने वाले प्रकाश जी मानव राष्ट्रवादी सोच के साथ सच्चाई के पक्षधर थे। नई विधा समाचार पत्र को पौधे से वट वृक्ष बनाने का श्रेय अर्जित कर उन्होंने समाचार पत्र को सींचने में अपना जीवन अर्पित कर दिया। ऐसे महामना वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश जी मानव को एक पी न्यूज़ एक्सप्रेस भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से उन्हें अपने चरणों में स्थान देने की कामना करता है।
सुरेश सन्नाटा, अर्पित पगारिया एवं एपी न्यूज़ एक्सप्रेस परिवार