नीमच। नीमच शहर में हाथभटटी(कच्ची महूए की शराब) सप्लाई हो रही है। दूरस्त गांवों में तैयार होकर कच्ची शराब नीमच पहुंच रही है। नीमच कैंट पुलिस ने प्रायवेट बस स्टैंड पुलिया के पास लाला पारदी पिता खन्ना पारदी उम्र 22 साल नि.ग्राम मालखेडा थाना नीमचसिटी को प्लास्टिक की केन में भरी 10 लीटर कच्ची शराब के सा थ पकडा। आरोपी लाला पारदी के खिलाफ धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी हाथभटटी शराब को नीमच के युवकों को सप्लाई करता था।
महिला भी उतरी हथभटटी कच्ची शराब के कारोबार में— जावद पुलिस ने ग्राम ढाणी आम रोड़ बस स्टेण्ड के पास ग्राम ढाणी की कैलाशबाई कैलाशबाई पति रामचन्द्र बंजारा उम्र 50 साल निवासी ग्राम ढाणी थाना जावद को 8 लीटर कच्ची शराब के साथ पकडा है। महिला आरोपी भी हाथभटटी कच्ची शराब सप्लाई करती थी। पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ में जुटी हुई है।