मप्र मौसम विभाग की मानें तो आज शुक्रवार को भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, उज्जैन, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर संभाग में मध्यम से तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है, वही जबलपुर, नर्मदापुरम एवं भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है। शुक्रवार को 36 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है।इस दौरान 40 से 60Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी-तेज हवा चलने की संभावना है। इधर, इस बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।
शहडोल और उज्जैन संबभाग के जिलों में साथ ही भोपाल, विदिशा, राजगढ़ बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, झाबुआ,धार, इंदौर, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, जबलपुर, मंडला, दमोह, पन्ना और सागर जिले में बारिश के साथ ही तेज हवा चलने का येलो अलर्ट ।प्रदेश के लगभग सभी शहरों में अभी दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम बना रहने की संभावना है। बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्ना में बारिश ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चलने के लिए रेड अलर्ट ।इस दौरान 50-60 किमी प्रति घंटा या इससे अधिक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। फिलहाल अगले 4 दिन तक आंधी, बारिश और ओले का यह दौर जारी रह सकता है।