नीमच: पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फीबा एशिया कप में गोल्ड मेडल जीतकर नीमच का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने वाले इ खिलाड़ी कीर्तिराज सिंह चुंडावत जिन्होंने नीमच की लाल माटी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने बेहतरीन प्रदर्शन से पहचान दी है । आज 15 जुलाई को नीमच रेलवे स्टेशन पर दोपहर 2:30 बजे रेलवे स्टेशन पर आगमन होगा जहां कीर्तिराज की अगवानी कर स्वागत होगा। उसके बाद शहर में खेलप्रेमियों द्वारा उनका जुलूस निकाला जाएगा । कोच किशन पाल व सत्येंद्र पाल ने सभी खेल प्रेमियों से निवेदन किया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नीमच जिले का नाम रोशन करने वाले इस पहले खिलाड़ी को प्रोत्साहन दे उसका हौसला बुलंद करें ताकि अन्य खिलाड़ियों को हिम्मत और प्रोत्साहन मिल सके