सामाजिक समरसता का परिचायक है खेल –  विधायक परिहार* *विधायक ट्रॉफी फुटबॉल स्पर्धा संपन्न, नीमच कैंट के नाम रही ट्रॉफी*

Spread the love
*
सामाजिक समरसता का परिचायक है खेल –  विधायक परिहार*
*विधायक ट्रॉफी फुटबॉल स्पर्धा संपन्न, नीमच कैंट के नाम रही ट्रॉफी*

नीमच ।
खिलाड़ी खेल भावना से खेलकर सामाजिक समरसता का संदेश देते हैं। खेल मैदान राष्ट्रीयता की भावना जागृत करता है। खेल प्रेमियों द्वारा किया जाने वाला उत्साह वर्धन खिलाड़ी के लिए ऐसी प्राणवायु है जो उसे निरन्तर  आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। नीमच के खिलाड़ी हो या दर्शक उनका फुटबाल प्रेम किसी से छिपा नहीं है। जहां तक नीमच के फुटबाल खिलाड़ियों के होंसले की बात है। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाकर नीमच का नाम गौरवान्वित किया है।
उक्त आशय  के विचार नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने आज खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला फुटबाल संघ के तत्वाधान में आयोजित विधायक फुटबाल स्पर्धा के फायनल मैच के दौरान व्यक्त किये। फुटबॉल स्पर्धा का फायनल मुकाबला शाम 4:00 बजे से दशहरा मैदान में ए यूनियन व नीमच केंट के बीच खेला गया। जिसमे नीमच केंट ने ए यूनियन के तीन गोल के मुकाबले 4 गोल दागकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। ए यूनियन उप विजेता रही। फायनल मैच में बतौर अतिथि उपस्थित मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारु ने कहा कि खेल से जुड़ा खिलाडियों का जुनून ही उन्हें जीत का सेहरा बंधवाता है। आपनी जीत पर गर्वान्वित होकर अपने अभ्यास को सतत जारी रखें। ताकि भविष्य में भी उन्हें सफलता मिलती रहे। जिन्हें पराजय मिली है वे हताश होने की बजाय अपनी खामियों को सुधार कर आगे बढ़े। सी आर पी एफ के आईजी संदीप दत्त, ने नीमच के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा देखकर सीआरपीएफ की टीमों के भी मैच आयोजित करवाए जाएंगे। मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष राकेश भारद्वाज ने कहा कि खेल स्पर्धाएं खिलाड़ियों में नई उर्जा का संचार करती है ।
 इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी, सीएसपी श्री परस्ते, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष एवं आयोजन समिति सचिव हेमंत हरित, विधानसभा विस्तारक जितेन्द्र शर्मा, केंट टी आई सौरभ शर्मा, कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर, मोहनसिंह राणावत, योगेश जैन, अर्जुन सिंह सिसोदिया, दीपक नागदा, प्रमोद शर्मा, राशि परिहार, ज्योति बेस आदि गणमान्य जन मंचासीन  थे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रेषित मशाल जिला पुलिस अधीक्षक को विधायक दिलीप सिंह परिहार की उपस्थिति में सौंपी गई। इस अवसर पर संतोष ट्रॉफी में भाग लेने वाले आकाश घेंघट का सम्मान किया गया। अतिथियों का विधायक दिलीप सिंह परिहार ने साफा और दुपट्टा पहना कर सम्मान किया । स्टेडियम में मशाल का प्रदर्शन किया गया । विधायक दिलीप सिंह परिहार एवं जिला पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी एवं अतिथियों ने मैदान में भ्रमण कर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। 12 से 23 सितंबर तक 12 दिन चली इस विधायक ट्रॉफी प्रतिस्पर्धा में 18 टीमों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ट्रॉफी विजेता टीम को 31 हजार तथा उपविजेता टीम को 21 हजार की नगद राशि इनाम देने की घोषणा की गई। खिलाड़ियों द्वारा खेलेगा नीमच, जीतेगा एमपी का जय घोष लगाया गया। इस अवसर पर अर्जुन अहीर काका, प्रहलाद अहीर, फिरोज गोल्डन, मुन्ना भाई, सलीम भाई ने विधायक दिलीप सिंह  परिहार का साफा बांधकर सम्मान किया । खेल के मैदान पर सहयोग करने वाले निर्णायक एवं मैदान में सेवाएं देने वाले 20 से अधिक खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विजय बाफना ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *