*मौसम विभाग की चेतावनी , कहर ढाएगी  भारी वर्षा*

Spread the love

 

भोपाल।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने  आज, मध्यप्रदेश के लिए इस साल की सबसे अधिक चिंतित कर देने वाली चेतावनी जारी की है। बताया है कि 3 जिलों ऐसी बारिश होगी जो मौसम विभाग के रिकॉर्ड में आज तक नहीं हुई है। 10 जिलों में घनघोर बारिश होगी और 6 जिलों में मूसलाधार बारिश होगी। इसके अलावा मध्य प्रदेश के अन्य इलाकों में सामान्य बारिश होगी।
मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान – 13 जिलों में रेड अलर्ट, 3 जिलों में कर्फ्यू की अनुशंसा
मौसम केंद्र भोपाल ने खरगोन, अलीराजपुर एवं झाबुआ में अप्रत्याशित वर्षा, आकस्मिक बाढ़ एवं इन 3 जिलों में मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अब तक की सबसे अधिक बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने जिला प्रशासन से इलाके में कर्फ्यू जैसी स्थिति की अनुशंसा की है। तीनों जिलों के कलेक्टरों से कहा गया है कि वह अपने जिले के नागरिकों को अपील करें कि:-
तेज वर्षा के दौरान घर के अंदर रहें।
खिड़कियों और दरवाजे बंद करें।
सभी प्रकार की यात्राएं स्थगित कर दें।
ब्लैकआउट जैसी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।
निचले क्षेत्र में जल भराव की संभावना चलते सुरक्षित आश्रय ले।
कच्चे और पुराने मकानों से दूर रहें।
नदियों और तालों के किनारों से दूर रहे।
नदी नालों में अचानक कभी भी बाढ़ सकती है।
10 जिलों में धारा 144 के समान आवश्यक होने पर ही घर से निकले
उपरोक्त के अलावा मध्यप्रदेश के मंदसौर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन एवं देवास जिलों में घनघोर बारिश का पूर्वानुमान जारी करते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। उपरोक्त जिला में सभी प्रकार की यात्राएं स्थगित कर देने की अनुशंसा की गई है। नागरिकों से अपील की गई है कि अपनी जान और माल की रक्षा करें। किसी भी प्रकार का जोखिम पूर्ण कदम नहीं उठाएं। यदि किसी इलाके में बारिश नहीं हो रही है तब भी बरसाती नदी नाले के पास नहीं जाएं एवं ब्लैकआउट जैसी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *