मनासा (सुभाष व्यास)
क्षेत्र में रेत व मिट्टी के हो रहे अवैध उत्खनन पर प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर है। आज शनिवार को ग्रामीणों की शिकायत पर जिला कलेक्टर नीमच, एवं जिला पुलिस अधीक्षक व अपर कलेक्टर नीमच के निर्देश पर मनासा तहसील के रामपुरा क्षेत्र के ग्राम राजपुरा में चम्बल नदी डुब क्षेत्र में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर अनुविभागीय अधिकारी के नेतृत्व में छापेमार कार्रवाई हुई। इस कार्यवाही में मौके से 3 टैक्टर,5 इंजन व 2 रेत छानने के छन्ने जप्त किए। एक बड़ा स्टीम्रर भी जप्ती में लिया गया है । अनुविभागीय अधिकारी श्री बारिया ने बताया कि जप्त सामग्री रामपुरा थाना प्रभारी के सुपुर्दगी में सौंपी गई है। जप्त स्टीमर जिसका आकार बड़ा एवं वजन अधिक होने के कारण उसे ग्राम पंचायत व सचिव की सुपुर्दगी में सौंपा गया है।
छापेमार कार्रवाई में मनासा एसडीएम पवन बारिया, क्षेत्रीय तहसीलदार रामपुरा मुकेश निगम,तहसीलदार बीके मकवाना मनासा ,नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे, थाना प्रभारी रामपुरा विकास पटेल, खनिज निरीक्षक गजेन्द्र डाबर , राजस्व निरीक्षक रामपुरा व मौजा पटवारी भी उपस्थिति थे।

