महिलाओं का सम्मान और स्वावलम्बन कांग्रेस की सर्वोच्च प्राथमिकता – भानुप्रतापसिंह

Spread the love

युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर – घर जाकर भरवा रहें है नारी सम्मान योजना के फार्म 

नीमच । जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राठौड़ भाटखेड़ा ने कहा है कि , मध्यप्रदेश में महिलाओं का सम्मान और उनको आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथजी ने नारी सम्मान योजना घोषित की है जिसके अंतर्गत राज्य में सरकार बनने के साथ ही सभी महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रु की सम्मान निधि और 500 रु में घरेलू गैस सिलेंडर प्रदान करने का वचन दिया गया है ।

प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के निर्देशानुसार , नीमच जिले में कांग्रेस द्वारा घोषित नारी सम्मान योजना के फार्म घर – घर जाकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा भराए जा रहे है ।

महिलाओं और ग्रामीणजनों से चर्चा के दौरान जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथजी ने नारी सशक्तिकरण के उद्देश्य और भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण निरन्तर बढ़ रही महंगाई से राहत दिलाने के लिए प्रभावी कार्य योजना की घोषणा की है ।

श्री राठौड़ ने बताया कि , महंगाई का सामना करने और घरेलू खर्च में ससम्मान सन्तुलन स्थापित करने के लिए प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही हर महिला को 1500 रु प्रतिमाह सम्मान निधि प्रदान की जाएगी । घरेलू गैस सिलेंडर केवल 500 रु में उपलब्ध करवाने के साथ – साथ 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ और 200 यूनिट तक बिल को आधा किया जाएगा । पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू कर वृद्धजनों को बड़ी राहत देने के साथ किसानों के दो लाख रु तक के कर्ज माफ और युवाओं को काम के अधिकाधिक अवसर भी मुहैया करवाएं जायेगें ।

श्री राठौड़ ने बताया कि इन कदमों से प्रदेश में महिलाओं के सम्मान और आत्मबल में वृद्धि होगी और महंगाई से भी भारी राहत मिलेगी । युवा कांग्रेस की नीमच जिला शाखा योजनाबद्ध ढंग से जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में गांव – गांव और घर – घर जाकर नारी सम्मान योजना के अधिक से अधिक फार्म भरवाने के लिए सक्रिय है । इस कार्य को सुचारू रूप से पूर्ण करने के लिए युवा संगठन के पदाधिकारियों को क्षेत्रवार जिम्मेदारियां और लक्ष्य दिए गए हैं । इसी के अनुरूप कार्य किया जा रहा है ।

श्री राठौड़ ने बताया कि , कांग्रेस द्वारा घोषित नारी सम्मान योजना और विद्युत बिलों को लेकर भारी रियायत का ग्रामीण अंचलों में जोरदार स्वागत किया जा रहा है । महिलाएं आगे आकर कांग्रेस के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए योजनान्तर्गत फार्म भर रही है । ग्रामीणजन भी कांग्रेस की घोषणाओं को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए समर्थन दे रहें हैं । श्री राठौड़ ने कहा कि , जनता अब भाजपा सरकार , मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और क्षेत्रीय विधायकों की हर स्तर पर विफ़लता और वादा खिलाफी से दुःखी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में कड़ा सबक सिखाने के लिए कमर कस चकी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *