नीमच: स्वामी रामदेव के शिष्य पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थ देव का 27 मई को नीमच आगमन होगा। भारत स्वाभिमान संगठन के राज्य प्रभारी राजेन्द्र आर्य एवं महेश कुमावत ने रोटरी डॉयमण्ड पार्क में स्वयं सेवी सामाजिक धार्मिक संस्थाओं एवं आध्यात्मिक संगठनों के गणमान्यजनों से भेंट कर बैठक लेकर परमार्थ देव के नीमच आगमन की तैयारी हेतु भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्णय लिये । नगर के मध्य स्थित सब्जी मण्डी के सामने स्वर्णकार धर्मशाला में शाम 5 से 6 30 बजे तक योग आध्यात्म एवं आयुर्वेद पर स्वामी परमार्थ देव की सत्संग सभा का आयोजन सुनिश्चित किया गया । बैठा में डा. स्मृति जारोली, मिशन विश्व गुरु के प्रदेश अध्यक्ष भूरालाल जैन, उपाध्यक्ष सुनिल शर्मा, जिला योग समिति के अध्यक्ष गुणवंत गोयल, योग गुरु नकुल जैन सीए, अरूणा सिंहल, मिशन विश्व गुरु के जिला महामंत्री ललित पाटीदार, ग्रामीण अध्यक्ष शिव नागदा, दुर्गा वाहिनीं अध्यक्ष भावना भारद्वाज, योग एनर्जी फिटनेस श्वेता जोशी, टीना गर्ग, पतंजलि योग समिति के कार्यवाहक जिला प्रभारी कमला शंकर भट्ट,भारत स्वाभिमान के कार्यवाहक जिला प्रभारी मनोहर भारद्वाज, किसान सेवा समिति तहसील प्रभारी घीसालाल पाटीदार जीरन, शिवदयाल पाटीदार, प्रकाश जैन , दीपा राठौड़, सीमा गौड़, सीमा गर्ग, पुषपांजली सक्सेना, योगाचार्य आनंद शर्मा, योग गुरु चैन सिंह एवं पतंजलि मेगा स्टोर के संचालक पुखराज साहू आदि उपस्थित थे।बैठक का संचालन बालकृष्ण सोलंकी ने किया एवं आभार सुनील शर्मा ने माना।