मप्र में सक्रिय 4 मौसम प्रणालियों के चलते आज शनिवार से मध्य प्रदेश का मौसम एक बार बिगड़ने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते मौसम विभाग ने 16 से 19 मार्च तक जबलपुर, रीवा, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम और शहडोल संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।इस दौरान कहीं कहीं ओले भी गिरने का अनुमान है। कई जिलों में 40 से 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी और तेज हवा चलने का अनुमान भी है।