नीमच: ( एपी न्यूज़ एक्सप्रेस): जिला प्रशासन नीमच के नेतृत्व में आज 15 मार्च को प्रातः 11 बजे कलेक्टर परिसर स्थित आजीविका दीदी कैफे- कैंटीन का शुभारंभ मनोहर ममतानी, अध्यक्ष मानव अधिकार आयोग (म.प्र.), राजीव कुमार टंडन, सदस्य मानव अधिकार आयोग, एन. के.गोधा, रजिस्ट्रार(ला), मानव अधिकार आयोग, दिनेश जैन कलेक्टर, गुरु प्रसाद, सीईओ जिला पंचायत,पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, श्री मति ममता खेड़े एस डी एम ,डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना, डिप्टी कलेक्टर, मयूरी चोक,तहसीलदार कविता कड़ेला, जागृति आदि की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर प्रबंधक हेमंत रामावत , हुकुमचंद कुमावत, प्रकाश पलिया, राजेन्द्र चौहान ब्लॉक प्रबंधक, सुनील नागराज,आशीष भगोरे, दीदी केंटीन संचालक मधु खोईवाल व अधिकरी/कर्मचारी, स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं।
NEEMUCH NEWS: आजीविका दीदी कैफे कैंटीन का हुआ शुभारंभ,……

