फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ मारपीट, बाइक भी जला दी

Spread the love

बदनावर। समूह लोन की किस्त लेने गए बीएसएस माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ महिला के लड़के ने मारपीट कर उसकी मोटरसाइकिल में आग लगा दी। जिससे काफी नुकसान हुआ।
घटना मंगलवार शाम की है। फरियादी श्रवण पिता कनीराम निवासी बड़नगर का ग्राम बुकड़ावदाखेड़ी में समूह लोन की राशि लेने के लिए गया था। वहां झूमाबाई पति राधेश्याम ने 31 हजार रुपए का समूह लोन व रचना पति राहुल भील ने 40 हजार रुपए का समूह लोन लिया था। जिसकी किस्त लेना थी। शाम को दोनों के घर किस्त के रुपए लेने गया तो दोनों महिलाएं घर पर नहीं थी और झूमाबाई का लड़का कान्हा मिला तो उसने किस्त की बात को लेकर गाली गलौज दी और थापड़ मुक्की से मारा। मेरी मोटरसाइकिल नंबर एमपी 13 ईटी 7651 को गिराकर आग लगा दी। जिसमें जलने से नुकसान हुआ। उसने धमकी दी कि आइंदा लोन की किस्त के रुपए लेने आया तो जान से खत्म कर दूंगा।

नगर परिषद के सफाईकर्मी सम्मानित:

बदनावर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में नगर परिषद द्वारा अच्छा पायदान पाने पर यहां सफाईर्मियों को सम्मानित किया गया।
सर्वेक्षण में नगर परिषद 15 हजार से 25 हजार जनसंख्या वाले निकाय में पूरे मध्यप्रदेश में दूसरे स्थान पर रही थी। सर्वेक्षण के दौरान सफाईकर्मियों ने भी स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा काम किया था। इसे लेकर यहां समाजसेवी कविश बोकडिया की ओर से नगर परिषद अध्यक्ष मीना शेखर यादव ने इन सफाईकर्मियों को स्वागत कर सम्मान किया तथा एक एक ग्राम चांदी के कलश भी भेंट किए।
नप अध्यक्ष अध्यक्ष मीना यादव ने कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखने एवं स्वच्छ वातावरण बनाने में हमारे सफाई कर्मचारियों की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं। सेवा भावना की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। स्वच्छता ही सेवा है और हमारे सफाई कर्मचारी स्वच्छता का कार्य कर देश की बहुत बड़ी सेवा कर रहे हैं। बीमारियों को पनपने से रोक रहे हैं। समाज को स्वस्थ वातावरण उपलब्ध करा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 को लेकर नगर परिषद ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। शहर में जागरूकता अभियान के साथ ही आमजनों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में भी नगर परिषद उल्लेखनीय कार्य कर पूरे मध्यप्रदेश में पहले पायदान पर आने का लक्ष्य रखा है। सभी इसकी तैयारी में जुटे रहे।
इस मौके पर नप उपाध्यक्ष राजेंद्रसिंह पंवार, पार्षद जगदीश पाटीदार, संतोष चौहान, दीपक जाधव, चेतन नागल समेत निकायकर्मी व सफाईकर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *