यातायात थाना प्रभारी सोनू बडगूजर व अमले ने की प्रभावी कार्रवाई
नीमच।
यातायात थाना प्रभारी सुश्री सोनू बडगूजर के नेतृत्व में यातायात टीम सूबेदार धर्मेंद्र गौड़, सहायक उप निरीक्षक प्रभु लाल डोडियार, सैनिक रविंद्र नागदा, वार्डन नितिन सहायक, उप निरीक्षक जसवीर जाट ने दशहरा मैदान स्थित नो पार्किंग में खड़े कमर्शियल वाहनों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें ले जाकर यातायात थाने पर खड़ा किया। उल्लेखनीय है कि दशहरा मैदान बच्चों के खेलने का मैदान है। साथ ही वहां स्कूल और टाउन हॉल होने से सामाजिक कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। ऐसे में लोगों को आवागमन में परेशानी होती है । कई बार समझाइश देने के बाद भी वाहन चालकों द्वारा वाहनों को खड़ा करके यातायात को बाधित किया जा रहा था इस कारण उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई है ।
यातायात थाना प्रभारी सोनू बडगूजर व अमले ने की प्रभावी कार्रवाई

