नीमच।
लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी 195 नाम की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है। अब कांग्रेस भी लोकसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी करने जा रही है। गुरुवार देर रात तक कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें कई नामों पर मुहर लग गई है । ऐसे में आज 8 मार्च को कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी हो सकती है। कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट मे दिग्गजों के नाम शामिल कर सकती है। कांग्रेस की पहली लिस्ट में पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी का नाम शामिल होकर वे वायनाड से चुनाव लड़ सकते हैं। जिन 40 उम्मीदवारों का नाम कांग्रेस पहली लिस्ट में घोषित कर सकती है उनमें तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर भी सामने आ सकते हैं।
सूत्रों की मानें तो केरल के सभी सांसदों को कांग्रेस फिर से टिकट दे सकती है। बताया जाता है कि कर्नाटक और तेलंगाना की भी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम बैठक में तय किए जा चुके हैं। कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मणिपुर, नागालैंड, सिक्किम और मेघालय के उम्मीदवारों पर भी सहमति बन जाने की जानकारी मिली है।
गई है और इनके भी नाम का ऐलान पहली लिस्ट में हो सकता। हालांकि दिल्ली में उम्मीदवारों के नाम पर पेच अभी भी फंसा हुआ है। CEC की बैठक से निकलने के बाद पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया था कि केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और लक्ष्यद्वीप से उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो गए हैं। इन नामों का ऐलान आज किसी भी समय हो सकता है। कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक 11 मार्च को होगी।

