श्री बाबा छत्तु राम सेवा समिति द्वारा बाबा छत्तू राम जी की 33 वीं पुण्यतिथि उन्हें स्मरण कर धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मनाई जा रही है। बाबा छत्तु राम के पुण्य स्मरण दिवस एवं महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिव विवाह परिणय उत्सव ,ग्यारस की कथा , भजन कीर्तन व शिव पार्वती के जीवन चरित्र पर आधारित विभिन्न झांकियां सजाई जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा छतु राम जी, संत पीरु राम जी की प्रतिमा पर अभिषेक , अखंड पाठ साहब, माल्यार्पण दीप प्रज्वलन पूजा-अर्चना से होगा ।महिला मंडल द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे।समिति अध्यक्ष गुरमुख दास दादवानी , सचिव मनोहर मोटवानी ,भगवान दास भाग्यवाणी, लक्ष्मण बदलानी ने बताया कि समिति द्वारा भागेश्वर मंदिर पर प्रतिदिन साध्वी विष्णु प्रिया जी के मुखारविंद से प्रातः 9 से 10:30 बजे तक प्रवचन जारी है । 7 मार्च को रात 9 बजे भजन कटारिया म्यूजिकल ग्रुप ने भजनों की संगीतमय प्रस्तुतियां दी । 8 मार्च को 12.15 बजे भोग साहब, 1:15 बजे, लंगर प्रसादी 1:30 बजे, 2 बजे भजन कीर्तन पल्लव , अरदास,व शिव पार्वती विवाह होगा व झांकियां सजाई जाएगी।