मनेगा शिवरात्री महापर्व, निकलेगी शोभायात्रा

Spread the love
पलसोड़ा। (प्रेम राठौर ए पी न्यूज़ एक्सप्रेस)
*बाबा महाकाल मित्र मंडल पालसोड़ा के तत्वाधान व जनसहयोग से महाशिवरात्रि पर्व पर  ग्राम पालसोड़ा में भव्य शोभायात्रा,,,बैंड बाजों, ढोल, ढमाकों के साथ 8 मार्च 2024 को शाम 5:30 बजे से निकलेगी। शोभायात्रा के दौरान रथ में विराजित बाबा महाकाल भक्तों को दर्शन देंगे। आयोजन समिति ने नगर वासियों, युवकों, माता – बहनों एवं धर्म प्रेमी बंधुओ से आग्रह किया है कि वे इस शोभायात्रा में उपस्थिति दर्ज करवाकर धर्म लाभ लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *