महाशिवरात्रि पर भगवान शंकर को चांदी की पगड़ी पहनाएंगे

Spread the love

बदनावर। बदनावर में महा शिवरात्रि धूमधाम से मनाई जाएगी। श्रीमहाकाल मंडल तैयारी में जुटा है। महिला मंडल द्वारा पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन किए जाएंगे।
महिला मंडल की सदस्य सारिका पटेल ने बताया कि मंडल द्वारा पांच दिवसीय आयोजन में शुरू दिन माता पूजन के लिए यजमान वंदना शर्मा तथा चाक पूजन यजमान पम्माकुंवर चौहान, हल्दी कार्यक्रम में शिव पार्वती के स्वरूप अनीता सोनी, गणेश पूजा यजमान स्नेहा सोलंकी, मंडप के यजमान मिती माथुर रहेगी।

माहेश्वरी महिला मंडल की ओर से हल्दी, राधे मंडल की ओर से फरियाली खिचड़ी तथा प्रियंका शर्मा की ओर से मेहंदी का सहयोग रहेगा। झिलमिल आरती की यजमान सपना पवार रहेगी। भक्ति संगीत के आयोजन में रंजनी बघेल की ओर से विशेष उपहार रखा जाएगा। भक्ति संगीत में लखारा समाज की ओर से चाय, कॉफी व गौरव श्रीवास्तव की ओर से बच्चों के लिए कॉटन कैंडी की व्यवस्था रहेगी। मेहंदी के प्रोग्राम में सुनील वर्मा की ओर से आइसक्रीम की व्यवस्था की जाएगी। सुषमा पाठक व रेखा अग्रवाल की ओर से माता पूजन में स्वल्पाहार की व्यवस्था रहेगी। शिवरात्रि के दिन भगवान शंकर का अभिषेक कर उन्हें चांदी की पगड़ी सारिका पटेल की ओर से पहनाई जाएगी। महाकाल मंडल के अध्यक्ष सुरेश पटेल व सदस्यों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शिव बारात में शामिल होकर धर्म लाभ लें।

निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर 31 मार्च तक

बदनावर। जेटीपी सरदार पटेल हॉस्पिटल पिटगारा में कल से 31 मार्च तक विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विभिन्न बीमारियों की जांच कर उपचार किया जाएगा। अलग-अलग विधा के विभिन्न डॉक्टर जांच पड़ताल करेंगे। हेल्थ केयर लिमिटेड बड़ौदा गुजरात की ओर से डॉ तुषार पटेल की टीम द्वारा शिविर लगाया जा रहा है। समय रविवार को छोड़कर रोज 11 से 4 बजे तक रहेगा। अलग-अलग जांच में अलग-अलग छूट दी जाएगी। हड्डी रोग, स्त्री रोग, सोनोग्राफी, जनरल सर्जन, जनरल फिजिशियन, फिजियो थैरेपिस्ट अपनी सेवाएं देंगे।

राहुल गांधी की न्याय यात्रा 6 को आएगी, टीम ने सुरक्षा व्यवस्था देखी

बदनावर। 6 तारीख को कांग्रेस केे युवा नेता राहुल गांधी की भारत जोडो न्याय यात्रा बदनावर आएगी। गजानन नगरी में आमसभा होगी। 100 बाय 30 फीट का मंच बनाया जाएगा। मंच की ऊंचाई 8 फीट रहेगी। मंच पर 100 से 120 लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीआरपीएफ के एडिशनल रैंक के अधिक संजय कुमार ने एसडीएम दीपकसिह चौहान, एसडीओपी शेरसिंह भूरिया, थाना प्रभारी दीपकसिह चौहान एवं पुलिस टीम के साथ सभा स्थल का जायजा लिया। जनपद पंचायत सभा कक्ष में विभाग प्रमुखों की बैठक लेकर जरुरी निर्देश दिए गए। बैठक में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, विधायक भंवरसिंह शेखावत, जिलाध्यक्ष कमलकिशोर पाटीदार, समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे। आज प्रतिपक्ष नेता उमंग सिंघार बदनावर दौरे पर रहे। सभा स्थल का मुआयना किया तथा चारों ओर से होने वाली पार्किंग स्थल देखा। एआयसीसी सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा, पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, विधायक भंवरसिंह शेखावत भी मौजूद रहे। सिंघार ने विधायक के साथ बैठकर प्रभारियों की नियुक्ति की।
सुरक्षा अधिकारी ने सभा स्थल का निरीक्षण किया। प्रवेश गेट को लेकर जरुरी निर्देश दिए। मंच की मजबूती को लेकर मंच लगाने वाले कर्मचारी को भी आवश्यक निर्देश दिए।एएसपी ने कहा कि ढोलाना से मुलथान तक आवागमन सुव्यवस्थित रखने एवं आम लोगों की सुविधा को भी ध्यान रखा जाए। यात्रा को लेकर क्षेत्र में काफी उत्साह का माहौल है। सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता काफी मेहनत कर रहे हैं। यात्रा की तैयारियों में प्रमुख रूप से अभिषेक टल्ला मोदी, परितोषसिंह राठौर, दिलीप निनामा, जिम्मी बना, निरंजनसिंह पंवार, अभिषेकसिंह राठौर, महेश पाटीदार, मुकेश होती, सोनू जाट, निर्मल वर्मा, अनूप जैन, देवपालसिंह जादव, चेतनसिंह राठौर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पार्टी पदाधिकारी जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *